नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कहा कि सरकार अब भी किसानों (Kisan Andolan) के साथ बातचीत के लिए तैयार है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव रखा है, उसपर केंद्र सरकार अब भी राजी है. पीएम मोदी ने कहा कि वह किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. किसान चाहें तो उनसे हर मुद्दे पर बात करते हैं. सरकार ने जो भी प्रस्ताव स्वीकार किये हैं, वह अब भी कायम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इसी बैठक में प्रधानमंत्री ने यह बात कही. सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जो बात कृषि मंत्री ने किसानों से कही है मैं उसे दुहराना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम अभी तक आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम आपको जो प्रस्ताव दे रहे हैं आप उसपर विचार-विमर्श करें. हम आपसे केवल एक फोन कॉल दूर हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के मसलों को वार्ता के जरिए सुलझाने की लगातार कोशिश कर रही है. हमें अभी भी विश्वास है कि बातचीत के जरिए इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. हम सभी को मिलकर देश के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने अन्य पार्टियों से भी आह्वान किया कि वे भी इस मुद्दे के समाधान में मदद करें.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. कोरोना वैक्सीनेशन देश के लिए एक बड़ा अभियान है. इसमें सभी पार्टियों की भागीदारी जरूरी है. हम आपके सुझाव आमंत्रित करते हैं और उसपर काम किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने छोटी पार्टियों से भी इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया.
इधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने 26 जनवरी की हिंसा को सोची समझी साजिश करार दिया है. सिब्बल ने कहा कि बिना इजाजत के कोई लाल किले में नहीं पहुंच सकता. वे लोग सीधा लाल किला चले गये और वो लोग खुद कह रहे हैं कि हमें किसी ने नहीं रोका. आंदोलन को तोड़ने के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे.
Posted By: Amlesh Nandan.