Kisan Andolan : हरियाणा के इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध बढ़ा दिया गया
Kisan Andolan : हरियाणा सरकार ने 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं , एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 5 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ाने का काम किया है.
हरियाणा सरकार ने 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 5 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ाने का काम किया है.
इससे पहले हरियाणा सरकार ने राज्य में पानीपत और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगाये गये प्रतिबंध को बुधवार को हटा लिया था. हालांकि, राज्य के पांच अन्य जिलों में चार फरवरी को शाम पांच बजे तक ये सेवाएं निलंबित रखा गया था.
केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच राज्य के कुछ जिलों में शांति और लोक व्यवस्था में किसी भी तरह की खलल को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि पानीपत और चरखी दादरी जिलों में अब यह प्रतिबंध हटा लिया गया है.
Suspension of mobile internet services (2G/3G/4G/CDMA/GPRS), bulk SMS services & all dongle services provided on mobile networks except voice calls in Sonipat & Jhajjar districts extended till 5 pm tomorrow: Haryana Govt pic.twitter.com/ih6C4QSNL6
— ANI (@ANI) February 4, 2021
हालांकि, अधिकारी ने कहा था कि राज्य सरकार ने पांच जिलों-कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (सामूहिक रूप से भेजे वाले एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं आदि के निलंबन को चार फरवरी, शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.
Also Read: Farmers Protests : पी चिदंबरम ने कहा कृषि कानूनों पर विदेश मंत्रालय का बयान सच का मजाक
सूबे की खट्टर सरकार ने आज जानकारी दी है कि 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि शुक्रवार शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar