Kisan Andolan News: टिकरी बॉर्डर पर खुला किसान मॉल, टूथब्रश से लेकर हीटिंग पैड तक मुफ्त में मिल रहा जरूरत का सारा सामान
Kisan Andolan, Farmers protest: सितंबर में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 30वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक गैर-सरकारी संगठन खालसा एड इंडिया (Khalsa Aid India NGO) द्वारा ‘किसान मॉल’ (Kisan Mall) खोला है.
Kisan Andolan, Farmers protest: सितंबर में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 30वें दिन में प्रवेश कर चुका है. करीब एक महीने से राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर धरने पर बैठे किसान कानून वापसी के अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं किसानों को सहूलियत के लिए खालसा एड ने दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक मुफ्त किसान मॉल ही खोल दिया है. टिकरी बॉर्डर पर किसान मॉल खोलने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Delhi: Khalsa Aid has set up Kisan Mall at Tikri border to provide items of daily use for free to farmers.
"We distribute tokens to farmers with which they can procure items from here," says Guru Charan, store manager.(24.12) pic.twitter.com/imZ0Aq1h0O
— ANI (@ANI) December 24, 2020
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक गैर-सरकारी संगठन खालसा एड इंडिया (Khalsa Aid India NGO) द्वारा ‘किसान मॉल’ (Kisan Mall) खोला है. जहां किसानों के फ्री में सारे सामान दिये जा रहे हैं. इस ‘किसान मॉल’ की खास बात ये है कि यहां किसी भी वस्तु का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
Also Read: Kisan Andolan के बीच आज PM मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजेंगे 18 हजार करोड़ रुपये, करेंगे संवाद
मिल रहे हैं जरूरत के सारे सामन
इस किसान मॉल में टूथब्रश, टूथपेस्ट, थर्मल, स्वेटर, जैकेट, कंबल, तेल, वैसलीन, मोजे, साबुन धोने, साबुन, शैम्पू, कंघी, मफलर, ओडोमोस, सूखा दूध, सेनेटरी पैड और जूते प्रदान कर रहा है. मॉल में हीटिंग पैड, तौलिए, ‘लोई’, चप्पल, कचरा बैग, तिरपाल, नेल कटर, ईएनओ और वाशिंग ब्रश भी उपलब्ध हैं.
स्टोर मैनेजर गुरु चरण ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खालसा ऐड ने किसानों को मुफ्त में दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए टिकरी बॉर्डर पर किसान मॉल की स्थापना की है. उन्होंने कहा कि हम किसानों को टोकन वितरित करते हैं, जिसके साथ वे यहां से आइटम खरीद सकते हैं.
Posted by : Rajat Kumar