Kisan Andolan News : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीने से भी अधिक समय से किसानों का दिल्ली के सिंघू, गाजीपुर तथा टिकरी सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिया है. पुलिस दिल्ली से जुड़े सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रही है. पुलिस ने सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
https://twitter.com/ajay_raysana/status/1356139751863029761
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर सड़क को खोदकर गड्ढों के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है. पुलिस किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है. बाता दें कि पुलिस ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ये कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों में भी साफ-साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व सरिया लगवा दिया है. बैरीकेडिंग के पार बड़ी संख्या में रोड रोलर भी खड़े किए गए हैं. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सड़क खोदकर लगाईं कीलें लगाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बॉर्डर पर आरसीसी की दीवार भी बनवाई है और साथ में सात लेयर की लोहे की बैरिकेडिंग भी की है. वहीं दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर सोमवार को एक किले में तब्दील हो गया, जहां हजारों किसान नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं के अनेक स्थानों पर बंद रहने के कारण सोमवार को लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि दो महीने से भी अधिक समय से किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू, गाजीपुर तथा टिकरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.