-
दिशा रवि को एक दिन की पुलिस हिरासत
-
टूलकिट केस में 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार हुई थी दिशा रवि
-
दिशा ने कहा, किसानों के मुद्दे को उठाना यदि राजद्रोह तो मैं जेल में ही ठीक
Toolkit Case : किसानों के आंदोलन के समर्थन में टूककिट के प्रयोग को लेकर गिरफ्तार की गयी पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को दिल्ली की एक कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जबकि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 5 दिनों के लिए हिरासत की मांग की थी.
एक निचली अदालत ने दिशा की पांच दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को जलवायु कार्यकर्ता को तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दिशा को दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिशा पर राजद्रोह और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इधर वकील निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु मुलुक से दिल्ली पुलिस ‘टूलकिट’ मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. सोमवार को भी दोनों से द्वारका में दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के कार्यालय में उनसे पूछताछ की गयी.
किसानों के मुद्दे को उठाना यदि राजद्रोह तो मैं जेल में ही ठीक : दिशा
जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि यदि किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाना ‘राजद्रोह’ है तो ‘वह जेल में रहे, यही ठीक है’. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने दिशा पर आरोप लगाया कि वह भारत में हिंसा भड़काने की साजिश का हिस्सा थी और उसे ईमेल जैसे साक्ष्य मिटा दिए.
गौरतलब है कि किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसमें हिंसा भड़की थी और ऐतिहासिक लाल किले में एक धार्मिक झंडा भी फहराया गया था. दिल्ली हिंसा की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने टूलकिट के प्रयोग का खुलासा किया था. जिसे प्रयावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट का किसानों के समर्थन टूलकिट का प्रयोग किया था.
Posted By – Arbind kumar mishra