Republic Day/ Tractor Rally : दिल्ली में आज दो लाख ट्रैक्टरों की परेड, तीनों कृषि कानून रद्द कराने के लिए किसानों का हल्ला बोल

kisan andolan latest news, tractor rally farmers : गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बाहरी ताकतों द्वारा गड़बड़ी फैलाये जाने की आशंका के मद्देनजर सर्वोच्च सतर्कता बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2021 7:14 AM

kisan andolan latest news, tractor rally farmers, नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बाहरी ताकतों द्वारा गड़बड़ी फैलाये जाने की आशंका के मद्देनजर सर्वोच्च सतर्कता बरती जा रही है. विभिन्न किसान संगठनों ने दावा किया है कि उनकी परेड में करीब दो लाख ट्रैक्टरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर तथा गाजीपुर (यूपी गेट) से शुरू होगी.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में करीब छह हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसी बीच सोमवार की शाम को, प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से एलान किया गया कि किसान एक फरवरी को विभिन्न जगहों से संसद मार्च करेंगे. इस दिन संसद में आम बजट पेश होना है. एक प्रमुख किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि मंगलवार को नौ जगहों से किसान अपनी गणतंत्र परेड निकालेंगे. यह शांतिपूर्ण होगी और इससे देश की गणतंत्र की इज्जत बढ़ेगी.

सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आइबी चीफ और दोनों गृह राज्यमंत्री शामिल रहे. खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आइएसआइ और खालिस्तानी संगठन ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा फैला सकते हैं.

37 शर्तों के साथ मिली है ट्रैक्टर परेड की अनुमति

ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ अनुमति दी है. इसके मुताबिक, तय रूट का पालन करना होगा. भड़काऊ भाषण नहीं किया जा सकेगा. डंडे या किसी तरह के हथियार रखने की मनाही है. एक ट्रैक्टर पर तीन से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए. ट्रॉली नहीं जोड़नी है. ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय झंडा लगा कर रखना होगा. ट्रैक्टर परेड दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच खत्म करनी होगी.

नये कानून किसान विरोधी हमारी लड़ाई जारी रहेगी

करूर (तमिलनाडु). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को नये कृषि कानूनों को ‘आपराधिक’ करार दिया. कहा कि इनके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इन कानूनों का मकसद प्रधानमंत्री के करीबी कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना है.

दिल्ली जाने से किसानों को रोक रही यूपी पुलिस

मथुरा. नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर परेड में उत्तर प्रदेश के किसानों को शामिल होने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने तैयारी कर ली है. मथुरा-दिल्ली राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस-पीएसी के करीब 650 जवानों को तैनात किया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी हाल में दिल्ली के लिए ट्रैक्टर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं. रविवार से ही दोनों सड़कों पर पुलिस की कड़ी नजर है.

कृषि कानूनों को खत्म करवा कर मानेंगे किसान

मुंबई. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि केंद्र बहुमत के बल पर कोई कानून पारित करा तो सकता है, लेकिन जब आम आदमी और किसान उठेंगे, तो नये कानून और सत्तारूढ़ दल के खत्म होने तक वे रुकेंगे नहीं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version