-
यूपी में किसान महासम्मेलन के दौरान बैल ने कांग्रेस नेता को मारी किक
-
कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने 28 फरवरी को किया महासम्मेलन
-
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं किसान, सरकार के साथ कई दौर की वार्ता रही बेनतीजा
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले तीन माह से अधिक समय से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर हजारों किसान जमे हुए हैं. आंदोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश से किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
यूपी के देवरिया में कांग्रेस पार्टी ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बीच एक मजेदार तसवीर सामने आयी, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाये. दरअसल कुछ कांग्रेसी नेता बैलगाड़ी से सम्मेलन में पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने बैलगाड़ी से सम्मेनप में पहुंचना भारी पड़ा.
कांग्रेसी नेता बैलगाड़ी से निचे उतर कर नारेबाजी कर रहे थे, उसी समय बैल ने कांग्रेसी नेता को जोरदार किक मार दी. बैल की किक इतनी जोरदार थी कि कांग्रेसी नेता दूर जाकर गिर गये.
यह मामला देवरिया के बैतालपुर का है. 28 फरवरी को वहां कांग्रेस का महासम्मेलन था. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता बैलगाड़ी से भी पहुंचे थे. जब कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे, तो बैल बिगड़ गया और एक कांग्रेसी को किक मार दी. फिर क्या था नेता जी जमीन पर गिर पड़े.
उसके बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला और उठाया. उसके बाद गुस्साये बैल को भी संभाला गया. उस दौरान कुछ समय के लिए माहौल हंसी और भय वाला बन गया था.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर जमे हुए हैं. दूसरी ओर सरकार ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाएगा. हालांकि सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है. इधर किसान नेता संशोधन के लिए तैयार नहीं हैं. किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी से पहुंचे कांग्रेस नेता तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By – Arbind kumar mishra