PM मोदी ने 100th Kisan Rail को दी हरी झंडी, जानिए क्या है इसकी खूबियां!
Kisan Rail News In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखा दी है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.
Kisan Rail News In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखा दी है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.
Kisan Rail is like a moving cold storage facility. Perishable items like fruits, vegetables, milk, fish etc can be safely transported from one place to another in time: PM Narendra Modi https://t.co/H3g0nQNFUn
— ANI (@ANI) December 28, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गयी थी. देश के हर क्षेत्र की खेती और किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है.
PM मोदी ने कहा कि किसान रेल से 80 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है. इसमें किसानों के लिए कोई न्यूनतम मात्रा तय नहीं की गयी है. छोटे किसानों का छोटे से छोटा उत्पाद भी कम कीमत पर सही सलामत बड़े बाजार तक पहुंच पायेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों को कम खर्च में बड़े और नये बाजार देने के लिए हमारी नियत भी साफ है और नीति भी स्पष्ट है. हमने बजट में ही इससे जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी थी. बता दें कि अब तक की 99 किसान रेल 14 राज्यों में चली हैं. किसान रेल की वजह से लोगों को फल और सब्जियां पहले के मुकाबले अधिक ताजी और सस्ती दरों पर मिल रही हैं.
वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब नये कानून बनाने की बात आयी, तो नये कानून बनाकर इस रास्ते को प्रशस्त करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुआ है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में जो कानूनी बंदिशें किसानों पर लगी हैं, उनसे किसान मुक्त हो सकें, इसके लिए PM मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में पूरे भारत को किसान रेल से जोड़ा जाये.
Also Read: CM शिवराज सिंह का तंज, कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘नौ दो ग्यारह’ हो गये!Upload By Samir Kumar