Kishan Bharwad Murder Case: मौलाना कमर गनी उस्मानी दिल्ली से गिरफ्तार, गुजरात ATS ने दी जानकारी

किशन भरवाड़ हत्याकांड में गुजरात एटीएस को आज बड़ी सफलता मिली है. गुजरात एटीएस ने इस हत्याकांड में मौलाना कमर गनी उस्मानी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 8:15 PM

Kishan Bharwad Murder Case किशन भरवाड़ हत्याकांड में गुजरात एटीएस को आज बड़ी सफलता मिली है. गुजरात एटीएस ने इस हत्याकांड में मौलाना कमर गनी उस्मानी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) गुजरात एसपी इम्तियाज शेख ने मौलाना कमर गनी उस्मानी की गिरफ्तारी की सूचना दी है.

एटीएस को सौंपी गई थी हत्या मामले की जांच

गुजरात के धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई थी. किशन भरवाड़ हत्याकांड में छह मौलवियों के शामिल होने की खबर है. पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने जांच के लिए एक टीम मुंबई भेजी है. देश के अन्य शहरों में भी इनका नेटवर्क होने की बात सामने आई है.


जांच में सामने आई ये बात

इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम विरोधी वीडियो और मैसेज करने वालों को सबक सिखाने के लिए अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के छह मौलवियों द्वारा एक नेटवर्क बनाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या से पहले पोरबंदर का एक अन्य युवक भी उनके निशाने पर था.

यूएपीए के तहत दर्ज किया गया मुकदमा

इस मामले में आरोपितों के खिलाफ गुजरात आतंकवाद व संगठित अपराध अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून 2019 (यूएपीए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गोली चलाने वाले शब्बीर से पूछताछ में अहमदाबाद और दिल्ली के मौलवियों के अलावा 4 अन्य मौलवियों के नाम भी सामने आए हैं. हत्या का आरोपित शब्बीर उर्फ सबा भाई पाकिस्तान के कट्टरपंथी नेता खादिम हुसैन रिजवी के भड़काऊ भाषण देखकर इस हत्या के लिए प्रेरित हुआ. ईशनिंदा करने वालों की हत्या को जायज ठहराने वाले रिजवी की 2020 में मौत हो चुकी है.

Also Read: Pegasus Spyware: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग

Next Article

Exit mobile version