लाइव अपडेट
टिकरी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जमे किसान, कल होगी सरकार के साथ वार्ता
टिकरी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है. कल सरकार और किसानों के साथ वार्ता होगी.
कृषि बिल के खिलाफ आठ दिसंबर को भारत बंद
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज ऐलान किया कि कृषि बिल के खिलाफ आठ दिसंबर को भारत बंद रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल सरकार से किसानों की मांग को लेकर बातचीत होगी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा-किसानों को खालिस्तानी कहना उनका अपमान है
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि किसानों को खालिस्तानी कहना उनका अपमान करना है.
मनीष सिसौदिया ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया भाजपा का सीएम
दिल्ली के सीएम मनीष सिसौदिया ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला और उन्हें भाजपा का सीएम बताया. उन्होंने कहा कि कल उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की और आज भाजपा की पैरवी कर रहे.
आरजेडी किसानों के साथ
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए.MSP का जिक्र कृषि क़ानूनों में नहीं है। हम पूरी तरह से किसान के साथ खड़े हैं, आगे भी रहेंगे.
Tweet
किसानों की बात केंद्र सरकार ने नहीं सुनी
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, किसानों की बात केंद्र सरकार ने नहीं सुनी जिसके कारण आज किसान पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं. लोकतंत्र के अंदर संवाद सरकार के साथ इस प्रकार कायम रहते तो यह चक्का जाम के हालात नहीं बनते एवं आम जन को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता.
Tweet
धरना स्थल पर ही आंदोलनकारी किसानों का बन रहा है खाना
Tweet
डीएनडी पर लगा लंबा जाम
किसान आंदोलन के कारण डीएनडी पर जाम का सिलसिला जारी है. दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते पर जाम के कारण थम गये हैं गाड़ियों के पहिये. करीब चार किमी लंबा जाम लगा है.
सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. एक किसान प्रदर्शनकारी ने बताया, इन कानूनों को रद्द करने के लिए सभी राज्यों के किसान संगठनों को बुलाया जाए, प्रधानमंत्री खुद मीटिंग लें और कानूनों को रद्द करने का निर्णय लें"
Tweet
लोगों को हो रही परेशानी
किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर बंद होने से उत्तर प्रदेश से दिल्ली आ रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Tweet
राजस्थान में चक्काजाम
राजस्थान के कई इलाकों में किसानों ने प्रदर्शन और चक्काजाम किया. इससे जयपुर-दिल्ली मार्ग सहित अनेक सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ.
बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
सिंघु बॉर्डर पर हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Tweet
गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर शाम होते होते 52 ट्रैक्टरों में भरकर और किसान पहुंच गये. गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली में एंट्री पहले ही बंद हो चुकी है. यहां पुलिस और किसानों की नोंक-झोंक हुई.
ममता करेंगी देशव्यापी प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि किसान विरोधी नये कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया, तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी. बनर्जी ने इसके लिए आज पार्टी की एक बैठक बुलायी है. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.
आज 11 बजे किसान बनाएंगे आगे की रणनीति
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की कल हुई बैठक बेनतीजा रही. अब आज 11 बजे किसान संगठन आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
किसानों को सुबह दी गईं दवाईयां
Tweet
जारी है प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वो डटे रहेंगे.
Tweet
आज होगी किसानों की बैठक
सिंधु बॉर्डर पर किसान नेता आज बैठक करेंगे. बैठक में बाकी किसान नेताओं और किसानों को बताया जाएगा कि बीते दिन की की बैठक सरकार ने उनके सामने क्या-क्या बातें रखी हैं. साथ ही आगे की रणनीति पर मंथन होगा. गौरतलब है कि 5 दिसंबर को फिर सरकार के साथ किसानों की बैठक है.
किसानों की प्रमुख मांगें
केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करें
कमेटी की पेशकश मंजूर नहीं
एमएसपी हमेशा लागू रहे. 21 फसलों को इसका लाभ मिले
आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिजनों को केंद्र सरकार से मदद मिले
विपक्ष बना रहा है दबाव
किसान आंदेलन को लेकर, विपक्ष भी सरकार पर दबाव बनाने में जुट गया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से किसानों के आंदोलन पर चर्चा कराने के लिए अल्प अवधि का शीतकालीन सत्र आहूत करने का अनुरोध किया है.
साढ़े सात घंटे चली बातचीत बेनतीजा
तीन नये कृषि कानूनों को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच साढ़े सात घंटों तक चली बातचीत बेनतीजा रही. अगली बैठक पांच दिसंबर को होगी. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं होगा. एक्ट के प्रावधानों में किसानों को सुरक्षा दी गयी है. उनकी जमीन की लिखा-पढ़ी कोई नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब मंडी में ट्रेडर का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित होगा.
Posted by : Pritish Sahay