पूर्व कंद्रीय मंत्री मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, लूट की आशंका
साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके में किट्टी कुमारमंगलम की इस तरह हुई हत्या ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने दी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पीआर. कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की उनके घर पर हत्या कर दी गयी. देश की राजधानी दिल्ली में इस वारदात ने सनसनी फैला दी. अपराध यह बड़ी घटना है जो पॉश इलाके में घटी है.
Kitty Kumaramangalam (in pic 1), wife of late ex-Union Min P Rangarajan Kumaramangalam murdered last night.
Her house help said that laundryman came to the house around 8.30 pm. 2 more persons came who tied the maid & murdered Kitty Kumaramangalam. Laundryman arrested: Police pic.twitter.com/bQnHVhPawH
— ANI (@ANI) July 7, 2021
साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके में किट्टी कुमारमंगलम की इस तरह हुई हत्या ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने दी है.
इस घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब नौ बजे उनके घर पर धोबी आया था जब नौकरानी ने दरवाजा खोला तो उसे जबरन घसीट कर एक कमरे में ले गया. इसके बाद दो और लड़के घर के अंदर दाखिल हुए किट्टी कुमारमंगलम का गला घोंट कर उन्हें मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गये. इसके बाद नौकरानी ने शोर मचाया .
रात के तकरीबन 11 बजे पुलिस को सूचना दी गयी. नौकरानी के बयान के आधार पर इस मामले में मुख्य आरोपी धोबी जिसका नाम राजू बताया जाता है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 24 साल का राजू वसंत विहार के ही भंवर सिंह कैंप में रहता है. राजू से पूछताछ के बाद उनकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है. दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गयी है.
Also Read: अब दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में कोरोना के नये वेरिएंट का खतरा, कितना है खतरा
पुलिस इस मामले को लूट की थ्योरी से जोड़कर देख रही है. अपराधियों ने इस घर से कई चीजें लूटी है हलांकि कितना सामान ले गये, क्या क्या चोरी की गयी इस मामले को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.