![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/6d60bf64-cb58-4b12-81d1-d9a394fa87b7/Delhi_2.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली के नाम का शहर कनाडा के ओन्टेरिओ में है.
इसे ‘हर्ट ऑफ टोबेको कंट्री‘ के नाम से भी जाना जाता है.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/36915add-7eac-4a12-90a1-74d70893d55b/hyderabad.jpg)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भारत का प्रमुख शहर है.
हैदराबाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चर्चित शहर है.
इस शहर का नाम नबी मोहम्मद के चचेरे भाई हैदर अली के नाम पर रखा गया है.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/63d5624b-eb9c-4005-b19d-8fa213a2b8f1/salem.jpg)
तमिलनाडु का सलेम शहर काफी प्राचीन है.
पहली और दूसरी शताब्दी के ग्रंथों में सलेम का जिक्र मिलता है.
यूनाइटेड स्टेटस में भी सलेम नामक शहर है.
हिब्रू भाषा में सलेम का मतलब ‘शांति’ है.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/be599f60-65c2-43c7-abba-a93c9d44fecf/australia_01.jpg)
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में समुद्री तटों की संख्या काफी ज्यादा है.
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में भी ठाणे नाम का शहर है.
शहर का नाम 5 फरवरी 1904 को जॉन ठाणे के नाम पर रखा गया था.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/8e98a2a6-0d1c-46ea-8afb-cc916dffeaf6/BALI.jpg)
राजस्थान के पाली जिले में बाली नामक शहर है.
यह शहर मिठारी नदी के किनारे बसा है.
इंडोनेशिया में बाली नाम का फेमस शहर है.
यह जंगली वॉल्कैनिक पहाड़ों के लिए मशहूर है.
यह शहर एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट भी है.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/5ba18a24-fb09-4d97-981c-a632a5829c89/patna.jpg)
बिहार की राजधानी पटना पूर्वी भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
स्कॉटलैंड के ईस्ट एरीशायर में भी पटना नाम की जगह है.
इसे विलियन फुलर्टन ने साल 1802 में बसाया था.
फुलर्टन के पिता ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम करते थे.
![बिहार नहीं स्कॉटलैंड वाले पटना का नाम सुना है? दुनिया में सात जगह, जो हैं हमारे शहरों के हमनाम 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/a3d77fe3-4767-473c-a24c-cedeaf8e836a/Kochi3.jpg)
केरल के कोच्चि शहर को कोचिन भी कहा जाता है.
कोच्चि को साल 1341 से पोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
जापान में शिकोकू आइलैंड पर भी कोच्चि शहर बसा हुआ है.
दुनिया में जापान का कोच्चि शहर सी-फूड्स के लिए मशहूर है.
Posted : Abhishek.