गुजरात चुनाव 2022: भाजपा किसे बनाएगी इस बार मुख्यमंत्री ? अमित शाह ने किया नाम का खुलासा
Gujarat Election 2022 : भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान से यह स्पष्ट है कि भूपेंद्र पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. भाजपा लगातार सातवीं बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी चुनावी मैदान में उतरी है, इसलिए मुकाबला रोचक हो चला है. इस बीच सबके मन में सवाल उठ रहा था कि यदि भाजपा गुजरात में जीत दर्ज करती है, तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा ?
इस सवाल का जवाब भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिया है. अहमदाबाद में सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए शाह ने कहा कि यदि भाजपा अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करना चाहती है भाजपा
भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान से यह स्पष्ट है कि भूपेंद्र पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. भाजपा लगातार सातवीं बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार भाजपा को जीतने के लिए कांग्रेस और ‘आप’ चुनौती पेश कर रहे हैं.
कहां से लड़ रहे हैं भूपेंद्र पटेल
अमित शाह ने सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि यदि भाजपा को गुजरात में बहुमत मिलता है, तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे. यहां चर्चा कर दें कि भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह ली थी. भाजपा के इस कदम ने सबको चौंका दिया था. पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने. इस बार भी भाजपा ने उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
Also Read: Gujarat Election 2022: PM मोदी के भाई का दावा- गुजरात में BJP बड़ी ताकत, AAP का नामोनिशान नहीं
इसुदान गढ़वी आप के सीएम उम्मीदवार
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे करवाने के बाद पार्टी नेता इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करने का फैसला किया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 का हाल
गुजरात की सत्ता पर करीब 27 साल से भाजपा ने कब्जा जमा रखा है. यदि आपको याद हो तो साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी.