Viksit Bharat Sankalp : क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा, जानिए किन राज्यों से होकर गुजरेगी

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान 2500 से अधिक आईईसी वैन को रवाना किया जाएगा. इस वैन के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी.

By Rajneesh Anand | October 26, 2023 4:16 PM

केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके लाभों को उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’की शुरुआत करेंगे. ज्ञात हो कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है और उसी दिन झारखंड अलग राज्य का गठन भी हुआ था. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू से इसका शुभारंभ करेंगे.

2500 से अधिक आईईसी वैन को रवाना किया जाएगा

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान 2500 से अधिक आईईसी वैन को रवाना किया जाएगा. इस वैन के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी. यह वैन 14 हजार से अधिक स्थानों पर जाएगी, जिसके जरिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 3700 शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा की शुरुआत आदिवासी इलाके से होगी और यह यात्रा दो महीने तक चलेगी.

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उद्देश्य

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प’ यात्रा का उद्देश्य देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है ताकि उसे योजनाओं का लाभ मिले और उसका विकास हो. इस यात्रा के दौरान आम लोगों के अनुभव एकत्र किए जाएंगे साथ ही आम लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, ताकि योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.

Also Read: Pakistan Cricket : बाबर आजम को भारत से हार की माफी नहीं सजा मिलेगी, पीसीबी ने दिया ये संकेत

Next Article

Exit mobile version