Pan Card Online Apply: पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन ऐसे भरें फॉर्म, जानें कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत और Step-By-Step पूरा प्रोसेस
Pan Card, Online Apply, Application Form, Step-By-Step Process: आपके बेहद जरूरी कागजातों में पैन कार्ड भी आता है. इसके बिना बड़े वित्तीय लेनदेन पूरा हो पाना असंभव है. आइये जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की जरुरत भी नहीं पड़ती है.
Pan Card, Online Apply, Application Form, Step-By-Step Process: आपके बेहद जरूरी कागजातों में पैन कार्ड भी आता है. इसके बिना बड़े वित्तीय लेनदेन पूरा हो पाना असंभव है. आइये जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की जरुरत भी नहीं पड़ती है.
जैसा कि ज्ञात हो वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम समय सीमा 10 जनवरी, 2021 अर्थात आज तक ही है. ऐसे में यदि आप नया पैन कार्ड बनवाते भी है तो इस वित्तिय वर्ष में इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे. लेकिन, आयकर रिटर्न के अलावा भी इसके कई उपयोग है. यह आईडी कार्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
पैन कार्ड बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
यदि आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने बैठ रहे है तो साथ में आपको अपना
पहचान पत्र,
पता संबंधी प्रूफ और
जन्मतिथि का प्रूफ भी लेकर बैठना होगा.
इस तरह ऑनलाइन करें पैन कार्ड के अप्लाई
-
पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
-
यहां सर्विसेस (Services) के ऑप्शन में क्लिक करें,
-
फिर PAN सेक्शन पर क्लिक करें. या डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें..
-
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
-
यहां फॉर्म भरने का आपको ऑप्शन मिलेगा.
-
पहले सेक्शन यानी एप्लीकेशन टाइप में डिटेल भरें. यहां आपको नए पैन के लिए अप्लाई कर रहे या पुराने में बदलाव करना है, ये भरना होगा.
-
इसके बाद आपको अगले कैटोगरी में Individual या कंपनी सलेक्ट करना होगा.
-
अब नीचे अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल एड्रैस, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी भर दें.
-
इसके निचे वाले चेक बॉक्स में टीक करके, नीचे दिए गए CAPTCHA बॉक्स को सही से भरें और सब्मिट करें.
-
आपको एक टोकन नंबर जनरेट होकर मिलेगा.
-
और आप नये पेज में रीडायरेक्ट हो जाएंगे. जहां तीन ऑप्शन दिया जाएगा. इसमें आपको पैन कार्ड के लिए डाक्यूमेंट सब्मिट करना होगा.
-
इसके बाद आप e-KYC और e-sign का इस्तेमाल कर डिजिटली माध्यम से डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर सकते हैं, नहीं तो आपको फिजिकली डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा.
-
डॉक्यूमेंट सबमिशन प्रोसेस का चुनाव करके सभी डिटेल्स को अच्छी तरह भरें.
-
सभी निर्देशों को पढ़कर Next भी करते जाएं.
-
अगले स्टेप में अपना सोर्स ऑफ इनकम सही-सही भरें और अपना पता और मोबाइल नंबर भी डालें.
-
नेक्स्ट स्टेप में असेसिंग ऑफिसर AO सेलेक्ट करें. इसके बाद फिर Next टैप करें
-
और जो डॉक्यूमेंट्स आपने दिया है उसकी जानकारी दें
-
अब अपना फोटो और साइन अपलोग करें फिर सबमिट कर दें.
-
इतना करने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा. यह ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल पर ही आयेगा. इसे भर कर आप अपना रिसीट का प्रिंट ले लें या स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.
इसमें आपको 15 अंकों का एक्नॉलिजमेंट नंबर मिला होगा. जिसपर आपको साइन करके NSDL ऑफिस में कोरियर के माध्यम से पोस्ट कर देना होगा. यदि आपके द्वारा डाला गया सभी डिटेल सही होगा तो 15 दिन के भीतर आपको आपका पैन कार्ड मिल जाएगा. याद रहें रिसीट एप्लीकेशन को 15 दिनों के अंदर भेजना न भूलें.
Posted By: Sumit Kumar Verma