26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं वो 7 महिलाएं जिसने WomensDay पर संभाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल

WomensDay के मौके पर पीएम मोदा ने अपना ट्विटर हैंडल संभालने का मौका 7 महिलाओं को दिया है.

WomensDay के मौके पर पीएम मोदा ने अपना ट्विटर संभालने का मौका 7 महिलाओं को दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को दे दूंगा जो जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है, इससे लाखों को प्रेरणा मिलेगी

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 3 मार्च को घोषणा की थी कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को महिलाओं को संभालने देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में असाधारण महिलाएं हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया और सफलता हासिल की. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ‘उनका संघर्ष और महत्वकांक्षा लाखों लोगों को प्रेरित करती है.

आईये जानते हैं वो कौन सी महिलाएं हैं जो आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर अकाउंट संभाल रही हैं.

कश्मीर की आरिफा उन महिलाओं में शामिल हैं, जो पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट चला रही हैं वीडियो बनाकर आरिफा ने बताया कि नमदा बुनकर हैं उन्होंने बताया कि बुनकरों को सही मजदूरी नहीं मिल पा रही थी, क्सपोर्ट भी 98 फीसदी से दो फीसदी तक पहुंच गया था. सके बाद आरिफा ने इसे नया मुकाम दिया.

आरिफा के बाद मालविका अय्यर प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल संभालने वाली दूसरी महिला है, मालविका अय्यर ने बताया कि वह अपने हाथ बीकानेर बम ब्लास्ट में खो दिए थे. हाथों के साथ पैरों में भी गहरी चोट लगी थी. उन्होंने प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की उन्हें फाइनल परीक्षा में 97 फीसदी अंक मिले. इसके बाद मैंने काभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आपको बता दें कि उन्होंने सोशल वर्क में पीएचडी भी की है.

स्नेहा मोहन दास भी आज पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल संभाल रही है, स्नेहा पीएम मोदी के अकाउंट के जरिए अपना संदेश भेजते हुए लिखा कि मैंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली. मैंने फूड इंडिया के नाम से इस पहल की शुरुआत की. इसके लिए मैंने फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि मैं अपने साथी नागरिकों, खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं. सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं.

पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल संभालने वाली चौथी महिला कल्पना नरेश है. उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि एक योद्धा बनिए, लेकिन अलग तरह से. पानी के योद्धा बनिए, क्या आपने कभी पानी की कमी के बारे में सोच है, इनमें से हर कोई सामूहिक रूप से अपने बच्चों के लिए सुरक्षित पानी वाला भविष्य बनाने के लिए कार्य कर सकते हैं। मैं इस तरह अपनी कोशिश कर रही हूं.

उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि छोटी छोटी कोशिशें बहुत बड़ा असर डाल सकते हैं पानी एक मूल्यवान चीज है जो हमें विरासत के तौर पर मिली है. हमारी आने वाली पीढ़ियों को इससे वंचित न होने दें. जिम्मेदारी से पानी का उपयोग, वर्षा जल का संचयन करें, झीलों को बचाएं, उपयोग किए गए पानी को रिसाइकल करें और जागरूकता पैदा करें. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं चिड़ियों को वापस किसी झील में ला सकती हूं या प्रधानमंत्री के अकाउंट से ट्वीट कर सकती हूं.

दृढ़ संकल्प के साथ असंभव को प्राप्त किया जा सकता है. हम जल संसाधनों के प्रबंधन पर सामूहिक कार्रवाई के साथ समुदायों में बदलाव ला सकते हैं. आइए हम परेशानी को खत्म करने वाले बनें.

पीएम मोदी की ट्विटर हैंडल संभाल रही पांचवीं महिला विजया पवार है

उन्होंने अपने संदेश में प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए लिखा कि गोरमाटी कला को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने न सिर्फ हमें प्रोत्साहित किया बल्कि हमारी आर्थिक सहायता भी की. इस कला के संरक्षण के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूं और महिला दिवस के अवसर पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें