Kochi: पीएम मोदी के दौरे से पहले हिरासत में कांग्रेस कार्यकर्ता, जानें क्या है मामला

Congress Workers Arrested: शियास ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के कोच्चि दौरे के संबंध में किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की योजना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह केरल पुलिस का अलोकतांत्रिक कदम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 1:27 PM

Congress Workers in Custody: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज कोच्चि के दौरे से पहले केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के एक सचिव समेत कांग्रेस के कम से कम सात कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने पुष्टि की कि पश्चिमी कोच्चि इलाके से कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज सुबह एहतियातन हिरासत में ले लिया, जिनमें केपीसीसी सचिव थम्पी सुब्रमण्यम और डीसीसी सचिव श्रीकुमार भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं के दौरे के समय पहले भी काले झंडे लेकर प्रदर्शन किए हैं, इसीलिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है.

कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा

शियास ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के कोच्चि दौरे के संबंध में किसी प्रकार का प्रदर्शन करने की योजना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह केरल पुलिस का अलोकतांत्रिक कदम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज केरल पहुंचेंगे. वह इस दौरान एक रोड शो करेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5 बजे कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से सैक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड तक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयारियों के तहत रोड शो वाले मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

Also Read: पुलवामा विवाद पर माकपा ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब, अन्य कई मुद्दों पर भी पूछे सवाल
देश की पहली वाटर मेट्रो की करेंगे शुरुआत 

बता दें पीएम मोदी कल केरल में कोच्चि के द्वीपों को जोड़ने वाली देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. आज इसके लिए वे दो दिवसीय केरल दौरे पर जाने वाले हैं. यहां पहुंचकर वे अन्य कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. केवल यहीं नहीं वे कई सीनियर नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. अपनी तरह की यह एक इकलौती परियोजना होगी जो कोच्चि और आसपास के लोगों को सिक्योर, सस्ती और जेब के अनुकूल यात्रा मुहैय्या कराएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version