कोल्हापुर में पानी के टैंकर पर दुल्हे ने निकाली बारात, इस वजह से हनीमून पर नहीं जाने की खाई कसम, VIDEO

आजकर लोग अपने शादी को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पानी के टैंकर पर बारात निकाली गई. वहीं इस नवविवाहित जोड़े ने हनीमून पर नहीं जाने की भी कसम खाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 4:12 PM

आजकल लोग अपनी शादी को खास और दूसरों से अलग बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. बीते दिनों जहां कई लोगों ने बुलडोजर का क्रेज देखा गया था. कई दुल्हे अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. बीते दिनों एक दुल्हन ने भी शादी के मंडप तक जाने के लिए बुलडोजर से ही धांसू एंट्री मारी थी. अब महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक नवविवाहित जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकालने का फैसला किया. हालांकि कपल ने ये फैसला चर्चा में आने के लिए नहीं बल्कि एक सामाजिक कार्य की वजह से किया है.

पानी के टैंकर पर निकाली बारात

दरअसल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पानी की काफी किल्लत है. जिसके बाद लोगों और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए नवविवाहित जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकाली. इस कपल ने यह भी संकल्प लिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे. विशाल कोलेकर (32) की गुरुवार को शादी हुई थी और इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए पानी के टैंकर पर बारात निकाली.


Also Read: Bulldozer: बुलडोजर पर सवार होकर शादी रचाने पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की लगी भीड़, VIDEO
विशाल कोलेकर ने कही ये बात

एक निजी कंपनी में काम करने वाले विशाल कोलेकर ने कहा, ”हमारे यहां प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह है, जिसके माध्यम से हम मंगलवार पेठ के कुछ क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं, लेकिन, हमारी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है.” विशाल के मुताबिक, चूंकि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अनिश्चित है, इसलिए लोगों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है. विशाल कोलेकर और उनकी पत्नी अपर्णा ने बारात के लिए कार की जगह पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया. टैंकर पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर लिखा हुआ था कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version