15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा, 20 हिरासत में, इंटरनेट किया गया बंद

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने से मंगलवार को कोल्हापुर में तनाव फैल गया था. जानें मामले को लेकर क्या है अपडेट

Kolhapur violence : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा हुई जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाया गया जिसके विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया. भीड़ की ओर से पथराव किया गया जिसके बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने की जरूरत पड़ गयी. मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है.

मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गुरुवार तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को शहर में तैनात किया गया है जबकि पुलिस ने सतारा से और पुलिस बल की डिमांड की है. 19 जून तक निषेधात्मक आदेश लागू कर दिये गये हैं और पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यानी इलाके में धारा 144 लागू है.

सांगली जिले में अलर्ट

इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि प्रदर्शनकारियों के कुछ समूह पड़ोसी सांगली जिले जा सकते हैं, इसे देखते हुए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और निषेधात्मक आदेश लागू किए जा सकते हैं. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूछा कि विपक्षी खेमे के कुछ नेताओं की ओर से राज्य में दंगे जैसे हालात संबंधी बयान देना तथा इसके बाद मुगल बादशाह औरंगजेब तथा टीपू सुल्तान को महिमामंडित किये जाने का क्या आपस में कोई संबंध है.

संजय राउत की आयी प्रतिक्रिया

कोल्हापुर हिंसा पर सांसद संजय राउत ने कहा कि कोल्हापुर की स्थिति अब नियंत्रण में है. कोल्हापुर की जनता इसमें शामिल नहीं थी. मुझे जानकारी है कि स्थिति खराब करने के लिए कोल्हापुर के बाहर से लोग लाये गये थे. राज्य के गृह मंत्री से मेरा आह्वान है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो आप हमसे जानकारी ले लीजिए…आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटा कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया.

Undefined
महाराष्ट्र: कोल्हापुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा, 20 हिरासत में, इंटरनेट किया गया बंद 2
स्थनीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

इधर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर ‘स्टेटस’ के तौर पर लगाने की घटना के खिलाफ प्रदर्शन और उससे उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. स्कूली शिक्षा मंत्री एवं कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री केसरकर ने स्थनीय लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें