18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder Case: जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, कोलकाता पहुंची CFSL की टीम

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर में भारी गुस्सा और आक्रोश है. डॉक्टर लगातार प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. अब इस मामले में बड़ी खबर है कि आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा.

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली से CFSL की टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची. टीम आरोपी संजय रॉय का टेस्ट करेगी.

आर जी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य घोष से सीबीआई ने की पूछताछ

कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ संदीप घोष एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के पहले दौर में पूर्व प्राचार्य घोष से महिला चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किए गए कि उन्होंने परिवार को सूचित करने का निर्देश किसे दिया था तथा कैसे और किसने पुलिस से संपर्क किया था. अधिकारी के मुताबिक, घोष से साप्ताहिक ‘रोस्टर’ के बारे में भी पूछा गया, जिसके अनुसार पीड़िता की 36 घंटे या कभी-कभी 48 घंटे तक की ड्यूटी लगाई गई थी. शव मिलने के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ घोष ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने उन्हें एकल पीठ से संपर्क करने का निर्देश दिया था.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, सरकार ने Doctors से काम पर लौटने की अपील की

जूनियर डॉक्टर की 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था शव

परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था. पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई अधिकारियों ने चिकित्सकों एवं पुलिस अधिकारियों समेत करीब 40 लोगों की सूची तैयार की है, जिनसे वह पूछताछ करेगी. अभी तक 13 लोगों से पूछताछ की है.

अस्पताल के सेमीनार हॉल में अकेले सो रही थी जूनियर डॉक्टर, तभी आरोपी ने किया हमला

पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने महिला चिकित्सक की पहले हत्या की और फिर उससे दुष्कर्म किया. अधिकारी ने बताया, ऐसा सबूत है कि चिकित्सक अस्पताल के सेमीनार हॉल में अकेले सो रही थी तभी आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. महिला ने बचने की कोशिश की लेकिन उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने अपराध के दौरान आरोपी द्वारा पहने कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं. अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर गया था और उसने अपने कपड़े धोये थे. उसके घर की तलाशी के दौरान उसके जूते भी मिले हैं जिन पर खून के धब्बे थे.

डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें