ALERT: बंगाल में इन रास्तों से गुजरेगा यास, 26 से लेकर 27 मई तक इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत अंडमान निकोबार पर भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है. अगर पश्चिम बंगाल की बात करें मौसम विभाग ने यास चक्रवात के रूट की जानकारी दी है.
Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास चक्रवात का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत अंडमान निकोबार पर भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है. अगर पश्चिम बंगाल की बात करें मौसम विभाग ने यास चक्रवात के रूट की जानकारी दी है. कोलकाता के अलीपुर मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीब बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चक्रवात यास के रूट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चक्रवात यास 26 मई को काफी तेज होगा और अगले दिन (27 मई) भी इसका काफी खतरनाक असर दिखने को मिलेगा. देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें.