पश्चिम बंगाल की पुलिस ने ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चारों आरोपियों में एक बिहार, दो बंगाल और एक मणिपुर का रहने वाला है. इनसे 55 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है. पुलिसि का दावा है कि सारे आरोपियों का दूसरे राज्यों के ड्रग्स सप्लायर्स से भी कनेक्शन हैं. मामले की जांच पुलिस कर रही है. ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कोलकाता की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस की एसटीएफ तस्करों को पकड़ने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिलने पर 12 अगस्त को राजधानी कोलकाता के वेस्ट पोर्ट से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. एक आरोपी इस्मियाल शेख मालदा और दूसरा आरोपी अभिषेक सलाम मणिपुर का रहने वाला है. दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया.
बताया जाता है दोनों आरोपियों के पास से 2.291 ग्राम अवैध टैबलेट मिला था. इसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी गई. दोनों ने पूछताछ के दौरान कई जरूरी इनपुट्स भी दिए. इसके आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा. ललित शाहनी बिहार और सुमित अली पात्रा मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. इनके पास से 55 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद हुई.
Also Read: बंगाल के बीरभूम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम बरामद, इलाके में हड़कंप, सेना कर रही जांच
कोलकाता पुलिस ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने एक तस्कर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. उससे 26 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई थी. उसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की आधी रात को प्रगति मैदान के कैप्टन भेरी के पास ईएम बाइपास पर बाइक के साथ पकड़ा गया था. उसके पास से करीब 5.177 किलोग्राम हेरोइन जब्त हुई थी. जिसकी बाजार में कीमत 25.88 करोड़ रुपये थी.