मॉल के अंदर स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 लड़कियां-7 लड़के गिरफ्तार
कोलकाता के न्यूटाउन थाना क्षेत्र में एक मॉल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर छापा मारा गया, जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता. विधाननगर के न्यूटाउन थाना क्षेत्र के एक प्रमुख मॉल के अंदर स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं भी हैं.
खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग व न्यूटाउन थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर स्पा सेंटर पर शनिवार रात छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि, देह व्यापार में लिप्त होने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस का कहना है कि इस तरह से स्पा सेंटर की आड़ में ऐसे धंधे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को इसके बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. इसके आधार पर छापा मारा गया.