कोझिकोड (केरल) : केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कारीपुर हवाईअड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए की अंतरिम राहत देने की शनिवार को घोषणा की. हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अंतरिम राहत दी जाएगी.
इधर केरल सरकार ने भी मृतकों के परिजन को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का निर्णय किया है. जिन लोगों का उपचार चल रहा है उनका चिकित्सा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज हादसे वाले स्थल में जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और हादसे के कारण का अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी. मंत्री ने कहा, हवाईअड्डा प्राधिकरण, डीजीसीए, एएआईबी और अन्य सभी एजेंसियां सहयोग कर रही हैं. दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं.
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य पायलट दीपक वसंत साठे सर्वाधिक अनुभवी कमांडरों में एक थे, जिनके पास दस हजार घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव था और पहले वह कारीपुर हवाई अड्डे पर 27 बार विमान की लैंडिंग करा चुके हैं. दुर्घटना में साठे की भी मौत हो गई.
पुरी ने कहा, विमान के कैप्टन और संचालक दीपक वसंत साठे हमारे सर्वाधिक अनुभवी कमांडरों में एक थे. वास्तव में कैप्टन के पास दस हजार घंटे से अधिक विमान उड़ाने का अनुभव था. वह इस हवाई अड्डे पर करीब 27 बार विमान लैंड करा चुके हैं. उन्होंने दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले स्थानीय विमान प्राधिकरण के अधिकारियों, अन्य सभी एजेंसियों और स्थानीय लोगों की प्रशंसा की. दुर्घटना में सह पायलट अखिलेश कुमार की भी मौत हो गई. मंत्री ने कहा कि उन्होंने शानदार तरीके से काम किया.
उल्लेखनीय है कि दुबई से 190 यात्रियों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच हवाईअड्डे पर उतरते समय हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद 35 फुट नीचे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra