कोझिकोड विमान हादसे की होगी जांच, रिपोर्ट किये जाएंगे सार्वजनिक : नागर विमानन मंत्री
Kozhikode Plane Crash, enquiry ordered, under the Aircraft Act, Union Civil Aviation Minister, Hardeep Singh Puri केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड विमान हादसे की जांच का आदेश दे दिया है. पुरी ने कहा, वायुयान अधिनियम के तहत जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया, जांच के नतीजे सार्वजनिक किये जाएंगे. पुरी ने यह भी बताया कि ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है.
नयी दिल्ली : केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड विमान हादसे की जांच का आदेश दे दिया है. पुरी ने कहा, वायुयान अधिनियम के तहत जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया, जांच के नतीजे सार्वजनिक किये जाएंगे. पुरी ने यह भी बताया कि ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, राजनीतिक प्रणाली में मेरे कुछ सहकर्मियों ने कोझिकोड विमान हादसे के तथ्यों का पता लगाये बगैर इस घटना के बारे में सवाल उठाये हैं. कोझिकोड हवाईअड्डा ऑपरेटर ने डीजीसीए द्वारा नियमित रूप से उठाये जाने वाले मुद्दों, जैसे कि रबर का जमा होना, पानी का प्रवाह अवरुद्ध होना, हवाईपट्टी पर दरार पड़ना आदि का समाधान किया है.
पुरी ने बताया, रबर का जमा होना, हवाईपट्टी पर दरार पड़ना जैसी चिंताएं प्रकट करना डीजीसीए का सामान्य कार्य है. यह इन्हें दुरूस्त करने को सख्ती से सुनिश्चित करता है.
It is a fact that several issues were routinely red-flagged by DGCA & addressed by airport operator. These pertain to excessive rubber deposits,water stagnation,cracks & other routine issues. Short point is that raising such concerns is normal work of DGCA:Civil Aviation Minister https://t.co/Lyud2xVmci
— ANI (@ANI) August 8, 2020
इससे पहले विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कारीपुर हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये की अंतरिम राहत देने की घोषणा की. पुरी ने केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और सांसदों पी के कुन्हालीकुट्टी एवं एम के राघवन के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान घोषणा की कि हादसे में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अंतरिम राहत दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह मुआवजा उस राशि के अलावा दिया जाएगा, जो विभिन्न एजेंसियों, विमान के बीमा इत्यादि से मिल सकती है. पुरी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और हादसे के कारण का अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी. मंत्री ने कहा, हवाईअड्डा प्राधिकरण, डीजीसीए, एएआईबी और अन्य सभी एजेंसियां सहयोग कर रही हैं. दो ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं.
उल्लेखनीय है कि दुबई से 190 यात्रियों के साथ आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच हवाईअड्डे पर उतरते समय हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद 35 फुट नीचे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra