कोझिकोड : एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान कर ली गई है जिसमें पता चला है कि 18 मृतकों में से नौ कोझिकोड के रहने वाले थे . अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मलप्पुरम जिला कलक्टर के गोपालकृष्णन की ओर से जारी विवरण के अनुसार मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं और नौ लोग कोझिकोड के रहने वाले थे.
राजीवन चेरक्कपरम्बिल (61), मानल अहमद (25), शरफुद्दीन (35), जानकी कुन्नथ (55), अस्सान मुहम्मद चेंबई (1), रम्या मुरलीधरन (32), शिवात्मिका (5), शेनोबिया (40) और शाहिरा बानू (29) कोझिकोड के रहने वाले थे. मुहम्मद रियास वी पी (24) और आईशा दुवा (2) पलक्कड के रहने वाले थे. शहीर सईद (38), लैलाबी के वी (51), शांता मरक्कत (59), सुधीर वरियात (45) और शेसा फातिमा (2) मलप्पुरम के निवासी थे.
Also Read:
दुबई में रहने वाले भारतीय प्रवासी के परिवार के सात सदस्य विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचे
हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे और सह पायलट अखिलेश कुमार की भी मौत हो गई. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि 18 मृतकों में से 14 वयस्क और चार बच्चे थे. उन्होंने कहा, “14 वयस्कों में से सात पुरुष और अन्य महिलाएं थीं. वर्तमान में मलप्पुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में 149 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 23 की हालत नाजुक है.”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak