29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishi Bill 2020: महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा कृषि बिल? उद्धव सरकार कर सकती है ये फैसला

Krishi Bill 2020, Farmers Strike: कृषि विधेयकों के खिलाफ पहले संसद में और सड़क पर सरकार का विरोध हो रहा है. कृषि बिल (New Farm Bill) के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद (nationwide bandh) बुलाया है.

Krishi Bill 2020, Farmers Strike: कृषि विधेयकों के खिलाफ पहले संसद में और सड़क पर सरकार का विरोध हो रहा है. कृषि बिल (New Farm Bill) के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद (nationwide bandh) बुलाया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं कई जगहों पर रेल रोको आंदोलन भी शुरू हो गया है. संसद से पारित कृषि संबंधी तीन बिलों को लेकर जहां एक तरफ हरियाणा-पंजाब समेत देश के कई राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल इस पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने इसे लागू नहीं करने का फैसला करने जा रही है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य मंत्री बालासाहेब थोरात ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम संसद द्वारा पारित कृषि विधेयकों का विरोध करते हैं. महाराष्ट्र विकास अघाडी की सरकार भी इसके खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि हम कृषि बिल को राज्य में लागू नहीं करने का फैसला करेंगे. बता दें कि कृषि बिल के विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. बिल के विरोध में अब किसानों संगठनों के अलावा कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) का भी समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार आज किसानों के 31 संगठनों ने बंद का एलान किया है.

Also Read: Krishi Bill 2020, Farmers Strike Live Update : कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसानों का प्रदर्शन, नर कंकाल लेकर विरोध कर रहे तमिलनाडु के किसान

गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों जैसे विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी है. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 को मंगलवार को राज्यसभा में पारित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें