Krishi Bill 2020: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों के विरोध को कांग्रेस (congress) समेत विपक्षी दलों का भी सहयोग मिल रहा है. बिल के विरोध में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कृषि कानून के विरोध में आज पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए राहुल गांधी मोगा पहुंच चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस आज से पंजाब के मोगा जिले से ‘खेती बचाओ’ अभियान की शुरूआत करेगी. तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान की अगुवाई राहुल गांधी करेंगे.
‘खेती बचाओ’ अभियान के के तहत राहुल गांधी खुद से ट्रैक्टर भी चलायेंगे और गांव में किसानों से मिलेंगे. इस ट्रैक्टर रैली में तीन हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. आज राहुल गांधी बधनीकलां में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. फिर बाद राहुल गांधी कलान से जटपुरा तक ट्रैक्टर रैली की अगुवाई करेंगे.
खबरों के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया कि पांच अक्टूबर को धुदन साधन (पटियाला) से रैली एक जनसभा के साथ शुरू होगी और पिहोवा बॉर्डर तक ट्रैक्टर से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जहां से राहुल गांधी हरियाणा में प्रवेश करेंगे. हरियाणा कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी पांच अक्टूबर को कैथल और कुरुक्षेत्र जिले के पीपली में रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर किसानों की मांग को जायज ठहराया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के किसान और खेत मज़दूर कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. अपना खून-पसीना देकर अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रूला रही है.
देश भर में कृषि कानून का जबरदस्त विरोध हो रहा है. देश के कई राज्यों के किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने किसानों से बात की है. राहुल गांधी ने किसानों से पूछा की नये कृषि कानून से किसानों को क्या नुकसान हो रहा है. इस दौरान किसानों ने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि इससे देश के किसान बर्बाद हो जायेंगे. इससे किसानों के आगे भूखे मरने की नौबत आ जायेगी.
देश भर में कृषि कानून का जबरदस्त विरोध हो रहा है. देश के कई राज्यों के किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने किसानों से बात की है. राहुल गांधी ने किसानों से पूछा की नये कृषि कानून से किसानों को क्या नुकसान हो रहा है. इस दौरान किसानों ने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि इससे देश के किसान बर्बाद हो जायेंगे. इससे किसानों के आगे भूखे मरने की नौबत आ जायेगी.
Posted By: Pawan Singh