कुलदीप बिश्नोई जॉइन करेंगे BJP! अमित शाह और JP नड्डा से की मुलाकात, कांग्रेस नेताओं की फोटो हटाई

कांग्रेस के निलंबित विधायक कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. वहीं, विश्नोई ने अपने ट्विटर पर बीजेपी की जमकर तारीफ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 12:13 PM

दिल्ली: हरियाणा के निष्कासित कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई थाम सकते हैं बीजेपी का दामन. दरअसल, कुलदीप बिश्नोई ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कुलदीप ने बीजेपी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलकर वो बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं.

अमित शाह की जमकर की तारीफ: कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, अमित जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है. अपने ट्विटर पर मुलाकात के बाद पोस्त करते हुए उन्होंने कहा कि, अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना.

जेपी नड्डा से मिलकर महसूस कर रहा हूं गर्वित: इसी कड़ी में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जेपी नड्डा से भी मुलाकात की बात कही हैं. कुलजीत ने कहा कि, जेपी नड्डा से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.

ट्विटर से हटाया फोटो: इधर, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपनी ट‍्वीटर हैंडल से राजीव गांधी, सोनिया और राहुल गांधी की फोटो को भी हटा दिया है. ऐसे में इस बात को जोर मिल रहा है कि जल्द ही वो बीजेपी में शामिल हो सकते है. हालांकि अभी तक यह खुलकर सामने नहीं आया है कि वो बीजेपी जॉइन कर रहे हैं.

कांग्रेस ने किया था निष्कासित: गौरतलब है कि, हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कांग्रेस ने कुलजीत विश्नोई को सभी पदों से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था. उन्हें कांग्रेस कार्य समिति की सदस्यता से भी हटा दिया गया था. दरअसल, कांग्रेस के उदय भान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे थे

Next Article

Exit mobile version