Sushant Singh Rajput की याद में जब कुमार विश्वास ने लिखी कविता, ‘तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना…’

Kumar Vishwas Poetry, Kavita, Song, Sushant Singh Rajput Death, Latest bollywood news : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. इस खबर को सुनते ही कुमार विश्वास काफी स्तब्ध है और अबतक तीन-चार ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एक कविता ट्वीट करके उन्हें याद किया है और कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, कल से कुछ लिख-पढ़ नहीं पा रहा हूं.

By SumitKumar Verma | June 16, 2020 10:34 AM

Kumar Vishwas Poetry, Kavita, Song, Sushant Singh Rajput Death, Latest bollywood news : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. इस खबर के बाद से ही कुमार विश्वास काफी स्तब्ध है और अबतक तीन-चार ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एक कविता ट्वीट करके उन्हें याद किया है और कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, कल से कुछ लिख-पढ़ नहीं पा रहा हूं.

दरअसल, 34 वर्षीय सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड से लेकर पूरा देश हैरान है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया. वहीं, कवि कुमार विश्वास भी सुशांत सिंह को अपने कविता के माध्यम से याद किया है. कविता ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि…

“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,

दर्द का आकार दूना कर गए..”

जिसका अर्थ है कि सुशांत के मौत के बाद दर्द और दोगुना हो गया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कल से कुछ लिख-पढ़-सोच नहीं पा रहा हूँ ! प्यारे छोटे भाई-बहिनों, जो बनना चाहते हो बनो, खूब कोशिश करो पर वो “कुछ” बनने की इतनी ज़्यादा भी कोशिश मत करो कि तुम पूरे ही टूट जाओ ! ज़रा उनकी तो सोचो यार, जिन्हें तुम्हारे पूरे टूट जाने के बाद तुम्हारी ही किरचें अकेले चुननी पड़ती हैं !

Also Read: Sushant Singh Rajput के घर एक और मौत, सदमे में भाभी की मौत, छोड़ दिया था खाना पीना

आपको बता दें कि इससे पहले भी कुमार विश्वास ट्वीट कर चुके है. उन्होंने खबर सुनते ही लिखा था कि, “स्तब्ध हूं! पिछले हफ़्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है, बात करूंगा, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़

Also Read: Sushant Singh Rajput News Updates: आंखें हुई नम, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में इन हस्तियों ने लिया भाग

सुशांत टीवी और फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुके है और महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म से उन्होंने अपने प्रशंसकों के सामने एक अलग पहचान बनाई है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version