10 वीं के रिजल्ट से क्या है कवि कुमार विश्वास का रिश्ता, क्यों मिलने लगी बधाई
दसवीं की परीक्षा में कुमार विश्वास ने 100 में से 100 प्रतिशत नंबर लाये हैं . अरे, अरे ज्यादा कंफ्यूज मत होइये क्योंकि जो नंबर लेकर आये हैं वो वो कुमार विश्वास तो हैं लेकिन कवि नहीं है. उनका पूरा नाम कुमार विश्वास सिंह है.
कवि कुमार विश्वास को सोशल नेटवर्किंग साइट पर जोरदार बधाई मिल रही है. उन्होंने यह बधाई लोगों से ट्वीट कर मांगी है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, आप मुझे बधाई दे सकते हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर शेयर की है. इस खबर में दसवीं की परीक्षा में कुमार विश्वास ने 100 में से 100 प्रतिशत नंबर लाये हैं . अरे, अरे ज्यादा कंफ्यूज मत होइये क्योंकि जो नंबर लेकर आये हैं वो वो कुमार विश्वास तो हैं लेकिन कवि नहीं है. उनका पूरा नाम कुमार विश्वास सिंह है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सीबीएसई की परीक्षा में 100 प्रतिशत का पूरा स्कोर लेकर आये कुमार विश्वास सिंह टॉपर हैं. इनकी प्रतिभा पर खबरें चलीं तो एक खबर को कुमार विश्वास ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया और मजाकिया लहजे में लिखा, आप मुझे भी बधाई दे सकते हैं.
Also Read: Delhi Cantt Case : बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने, पीड़ित परिवार से मिले राहुल- केजरीवाल
इस ट्वीट पर उनके प्रशंसकों ने कई मजेदार कमेंट किये. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अराधना लिखती हैं, ये नाम तो वैसे ही चमकता हुआ वैश्विक सितारा है इसकी गरिमा कैसे कम हो सकती है भला!
मनोज शर्मा इस ट्वीट पर कुमार विश्वास को बधाई देते हुए लिखते हैं. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,,,पार्टी तो बनती है. बस आपके खेत की सलाद और कुछ फल की पार्टी है अपनी.बताओ कब आऊं.
कवि कुमार विश्वास सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय, बड़े राजनीतिक मामलों पर भी अपनी प्रतक्रिया भी सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर रख दते हैं. यूपी में 10 वीं में टॉप करने वाले इस बच्चे से कुमार विश्वास का नाम मिलता है. यही कारण है कि कुमार ने इस संबंध में ट्वीट किया और बच्चे की प्रतिभा की भी तारीफ की. कमेंट में इस ऊर्जावान और होनहार बच्चे को भी खूब सराहना मिली है.