17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: बीजेपी विधायक के दावों के बाद कुमारस्वामी ने बोम्मई पर साधा निशाना, कहा- जनता खत्म कर देगी कुशासन

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने सोमवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, भाजपा विधायक गुलिहट्टी शेखर द्वारा लगाए गए सरकारी परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर जोरदार हमला किया .

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने सोमवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, भाजपा विधायक गुलिहट्टी शेखर द्वारा लगाए गए सरकारी परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर जोरदार हमला किया है.

बीजेपी विधायक ने लगाया सरकारी टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप

आपको बताएं की सत्तारूढ़ दल के विधायक ने राज्य जल संसाधन विभाग द्वारा 22,200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही मौजूदा सरकार पर कई सवाल उठ रहे थे.

कुमारस्वामी ने कहा खुद पार्टी के विधायक लगा रहे आरोप

कुमारस्वामी ने सोमवार को ट्विटर पर दावा किया कि मुख्यमंत्री के सहयोगी दल के विधायक ने भाजपा सरकार को प्रमाणपत्र दिया है, विपक्षी दल जहां कहते हैं कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के गर्त में गिर गई है, वहीं आपकी पार्टी के विधायक भी यही कह रहे हैं.

बीजेपी विधायक गुलिहट्टी शेखर ने की थी शिकायत

आपको बताएं की गुलिहट्टी शेखर ने कथित तौर पर विभाग के अतिरिक्त सचिव से शिकायत की कि जल संसाधन विभाग की कई परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करने में गंभीर चूक हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि निविदा प्रक्रिया को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।

कुमारस्वामी का बयान, जनता करेगी फैसला 

कुमारस्वामी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि, एक भाजपा विधायक द्वारा यह आरोप लगाने का और क्या कारण हो सकता है कि निर्धारित कार्यों के लिए निविदा देने से पहले एक अवैध बैठक आयोजित की गई थी? क्या इसलिए कि उन्हें कमीशन नहीं मिला या यह देशद्रोह है?” पूर्व सीएम ने ट्वीट किया. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, पारदर्शिता बनाए बिना सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों करोड़ रुपए के कार्यों के टेंडर चंद दिनों में दे दिए गए. कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि, ऐसे अक्षम लोगों को सत्ता सौंपने वाले लोग अब अपना फैसला देने के लिए आगामी चुनावों का इंतजार कर रहे हैं लोग इस कुशासन को खत्म करेंगे. आपको बता दें की कर्नाटक विधानसभा में चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें