Kumbh 2021 : महाशिवरात्रि की धूम, हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान, अबतक 22 लाख ने लगा ली आस्था की डुबकी
Kumbh 2021 : देश में आज महाशिवरात्रि की धूम नजर आ रही है. भगवान शिव के भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाए दिख रहे हैं, हरिद्वार में भी महाकुंभ का शाही स्नान किया जा रहा है. कोरोना काल के बीच आई महाशिवरात्रि को काफी सावधानी के साथ मनाया जा रहा है. Kumbh 2021, 2021 kumbh special,importance of kumbh,importance of shahi snan,kumbh,kumbh 2021
-
राष्ट्रपति कोविंद ने दी शिवरात्रि की बधाई
-
मोदी ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
-
महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में आज पहला शाही स्नान लोग कर रहे हैं
Kumbh 2021 : देश में आज महाशिवरात्रि की धूम नजर आ रही है. भगवान शिव के भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाए दिख रहे हैं, हरिद्वार में भी महाकुंभ का शाही स्नान किया जा रहा है. कोरोना काल के बीच आई महाशिवरात्रि को काफी सावधानी के साथ मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में आज पहला शाही स्नान लोग कर रहे हैं. शाही स्नान के दौरान सुबह करीब 9 बजे तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है. अब घाटों को अखाड़ों के लिए खाली कराने की तैयारी की जा रही है. आज सुबह से ही हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
आपको बता दें कि कोरोना काल में इस शाही स्नान को लेकर एसओपी जारी किया गया था जिसका पालन लोग कर रहे हैं. मेला प्रशासन ने आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा भी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने राज्य सीमा में थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम सैंपलिंग बढ़ा दी.
मोदी ने महाशिवरत्रि पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ‘हर-हर महादेव’ का जयकारा लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं…हर-हर महादेव! उल्लेखनीय है कि देश भर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ का जयकारा लगाते हुए शिवालयों या मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं.
देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
Greetings on the special occasion of Mahashivratri. Har Har Mahadev!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
राहुल ने दी शिवरात्रि की बधाई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवरात्रि की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर खास तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आप सभी को #महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं….हर हर महादेव!
आप सभी को #महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/D8e66amf7Y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 11, 2021
राष्ट्रपति कोविंद ने दी शिवरात्रि की बधाई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शिवरात्रि की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं…देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो…
महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2021
Posted By : Amitabh Kumar