Kumbh Chatbot : महाकुंभ में चैटबॉट कैसे करेगा काम? जानें अपने सवालों के जवाब यहां

Kumbh Chatbot : एआई चैटबॉट महाकुंभ को यादगार बना देगा. क्यूआर स्कैन करने पर आपको फोटो सहित महाकुंभ का प्रमाण पत्र देगा. जानें इसकी और क्या है खासियत?

By Amitabh Kumar | December 20, 2024 9:50 AM

Kumbh Chatbot : डिजिटल महाकुंभ की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. एआई जेनरेटिव चैटबॉट का यूज इस बार मेले में किया जा रहा है. इससे यहां पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मदद मिलेगी. आइए यहां जानते हैं चैटबॉट आपके लिए कैसे मददगार साबित हो सकता है.

चैटबॉट के क्यूआर स्कैन करने पर क्या मिलेगा?

एआई जेनरेटिव चैटबॉट हाईटेक टेक्नोलॉजी है. इसमें क्यूआर स्कैन करते ही अपनी फोटो सहित महाकुंभ का प्रमाण पत्र मिल जाएगा. इसे प्रिंटेड कॉपी के तौर पर सहेज कर आप रख भी सकते हैं. यहां के हर इवेंट और हर मेगा प्रोग्राम की पूरी डिटेल इसी एआई चैटबॉट पर मौजूद रहेगी.

Kumbh Chatbot News : चैटबॉट किन सवालों के जवाब देगा?

महाकुंभ में एआई जेनरेटिव चैटबॉट की हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिए आपके सवालों के जवाब देगा. चैटबॉट श्रद्धालुओं को दुनिया के किसी भी कोने से महाकुंभ नगर तक सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है. साथ ही खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम सहित सभी जरूरी जानकारी एआई चैटबॉट आपको देगा.

Kumbh Chatbot : कितनी भाषा में चैटबॉट देगा सवालो के जवाब?

एआई जेनरेटिव चैटबॉट हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू में पूछे गए सवाल के जवाब आपको देगा. चैटबॉट की खास बात यह है कि इसमें बोलकर या लिखकर अपने सवाल आप पूछ सकते हैं. साथ ही, जवाब को अपनी भाषा में सुन भी सकते हैं.

Kumbh Mela 2025 Date : 2025 में कब से कब तक रहेगा महाकुंभ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उत्सव व मेला होता है, जिसमें दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जा रहा है.

महाकुंभ में शाही स्नान की तारीख क्या है?

मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्‍या के दिन 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025

Read Also : Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ के पॉवर सेंटर का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन? जानें यहां

Next Article

Exit mobile version