29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuwait Fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हुई, मृतकों में अधिकतर भारतीय, पीएम मोदी ने की आपात बैठक

Kuwait Fire: दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में भीषण आग लगने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर भारतीय हैं.

Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. जबकि संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगाफ में एक मजदूर भवन में लगी आग में मरने वालों की संख्या 49 तक पहुंच गई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कानून का उल्लंघन करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. मंत्रालय ने कहा कि आपराधिक साक्ष्य विभाग के कर्मचारी वर्तमान में घटनास्थल पर पीड़ितों की पहचान करने और आग के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं. आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की.

पीएम मोदी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना को दुखद बताया और कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और वहां प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि खाड़ी देश में भारतीय दूतावास सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, कुवैत सिटी में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल हुए लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

तत्काल कुवैत जाएंगे विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने तथा इस घटना में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीरों को शीघ्र वापस लाने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तत्काल कुवैत जा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बैठक के लिए बुलाया और बैठक के बाद हम कुवैत जाएंगे.

आग की चपेट में आए अधिकतर लोग भारतीय

अधिकारियों ने कहा कि आग की चपेट में आए ज्यादातर लोग भारतीय हैं और इनमें से ज्यादातर केरल से हैं. कुवैती मीडिया के अनुसार, अल-अहमदी गवर्नरेट के अधिकारियों को अल-मंगफ इमारत में आग लगने की सूचना सुबह 4.30 बजे मिली और ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण हुई.

इमारत में 195 से अधिक मजदूर रहते थे

कुवैती मीडिया ने कहा कि निर्माण कंपनी एनबीटीसी ने 195 से अधिक मजदूरों के रहने के लिए इमारत किराए पर ले रखी थी जिनमें से अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तरी राज्यों के भारतीय थे. कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 21 को अल-अदन अस्पताल, छह को फरवानिया अस्पताल, एक को अल-अमीरी और 11 लोगों को मुबारक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें