23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuwait Fire: विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे कुवैत, आग की चपेट में आकर 40 भारतीयों की मौत

Kuwait Fire: कुवैत में भीषण आग से 49 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में करीब 40 भारतीय बताए जा रहे हैं. आग की घटना के बाद पीएम मोदी ने बैठक बुलाई. जानें क्या बोला विदेश मंत्रालय

Kuwait Fire: दक्षिणी कुवैत के मंगफ क्षेत्र में विदेशी मजदूरों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग से खासा नुकसान पहुंचा है. आग की चेपट में आने से करीब 40 भारतीयों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए. मामले को लेकर एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि अल-मंगफ नामक इस इमारत में भीषण आग लगने से कुल 49 लोगों की जान गयी है. इनमें से 40 से ज्यादा के भारतीय होने की आशंका है जबकि अन्य पाकिस्तान, फिलीपिन, मिस्र, नेपाल के नागरिक थे. इस बीच विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं.

विदेश मंत्रालय की ओर से देर रात एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कुवैत के मंगफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में करीब 40 भारतीयों की जान चली गई है. इस इमारत में श्रमिक रहते थे. पीएम मोदी ने घटना को ‘दुखद’ बताया है और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई. पीएम मोदी ने मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

12061 Pti06 12 2024 000206B
Mangaf: smoke billows after a fire broke out in a building, in mangaf, kuwait

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा

इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फोन पर अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की. बातचीत के दौरा विदेश मंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं. इस संबंध में जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि कुवैत में आग लगने की घटना पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मेरी बातचीत हुई है. बातचीत के दौरान आश्वासन दिया गया है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी.

घायलों का इलाज जारी

एक बयान में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुवैत में भारतीय दूतावास कुवैती अधिकारियों से पूरा ब्योरा जुटाने में लगा है. कुवैत में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें पांच सरकारी अस्पतालों (अडन, जाबेर, फरवानिया, मुबारक अल कबीर और जाहरा) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार भर्ती कराये गये ज्यादातर मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.

Read Also : Kuwait Fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हुई, मृतकों में अधिकतर भारतीय, पीएम मोदी ने की आपात बैठक

12061 Ap06 12 2024 000298A
Rescuers arrive at the site of a building that caught fire in kuwait

मृतकों में केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के लोग

अंग्रेजी दैनिक अरब टाइम्स के अनुसार मृतकों में अधिकतर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 50 साल के बीच थी. संबंधित इमारत को एनबीटीसी ग्रुप ने किराए पर ले रखा था. कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय कामगारों को चपेट में लेने वाली दुखद अग्नि दुर्घटना के संबंध में, दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है. आपको बता दें कि कुवैत की कुल आबादी का 21 प्रतिशत (10 लाख) और इसकी श्रमशक्ति का 30 प्रतिशत (लगभग नौ लाख) भारतीय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें