11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laal Singh Chaddha: लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन-दिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लगातार बॉयकॉट करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने मौजूदा सरकार पर "अलोकतांत्रिक, सत्तावादी और तानाशाही" होने का आरोप भी लगाया.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते कई दिनों से फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ‘बहिष्कार’ करने पर सवाल उठाया. दिग्विजय सिंह ने मौजूदा सरकार पर “अलोकतांत्रिक, सत्तावादी और तानाशाही” होने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कही ये बात

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, पार्टी की ट्रोल सेना रोबोट की तरह काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “दर्शकों को दोनों फिल्में देखने दें और तय करें कि कौन सी बेहतर है. एलएससी और रक्षा बंधन दोनों फिल्में देखें.” बता दें कि अक्षय कुमार-स्टारर रक्षा बंधन भी आज बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फॉरेस्ट गंप की रीमेक के साथ रिलीज हो रही है.


आमिर खान ने की थी दर्शकों से फिल्म देखने की अपील

बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते कई हफ्तों से फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. आमिर खान ने दर्शकों से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि, यह बहुत सारे लोगों की वर्षों की मेहनत का फल है. उन्होंने कहा, “अगर मैंने अपने किसी कदम से किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुखी हूं. मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि अगर कुछ लोग मेरी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो मैं इसका सम्मान करूंगा.”

Also Read: Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन, पहले दिन कौन पड़ेगा भारी ?
आमिर खान ने कही ये बात

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में, आमिर खान ने कहा, “मुझे भी दुख होता है, क्योंकि बहुत से लोग जो अपने दिल में यह कह रहे हैं कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं, जो भारत को पसंद नहीं करता … और यह बिल्कुल झूठ है. मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं … मैं ऐसा ही हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है इसलिए कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें कृपया मेरी फिल्में देखें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें