11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के सीएम आवास के पास मजदूर संघों का प्रदर्शन, संगरूर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों में खेतिहर मजदूर भी शामिल थे, जो पटियाला बाइपास पर जमा हो गए. इसके बाद प्रदर्शनकारी वे मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, जहां भारी पुलिस बल तैनात था.

संगरूर : पंजाब के संगरूर में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास विरोध-प्रदर्शन किया. खबर है कि इस दौरान पंजाब पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारी मजदूरों पर लाठीचार्ज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों में खेतिहर मजदूर भी शामिल थे, जो पटियाला बाइपास पर जमा हो गए. इसके बाद प्रदर्शनकारी वे मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, जहां भारी पुलिस बल तैनात था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसमें आठ श्रमिक संगठनों के सदस्य शामिल थे. उनके न रुकने पर पुलिस बल प्रयोग का सहारा लिया, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने हाथापाई की : एसएसपी संगरूर

हालांकि, पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने लाठीचार्ज का सहारा नहीं लिया. संगरूर के एसएसपी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के एक आक्रामक गुट ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया. और विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों आक्रामक गुट को नियंत्रित किया. हमने उनकी मांगों का संज्ञान लिया है.

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर किया हमला

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, संगरूर की इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और शहजाद पूनावाला ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया. मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना ‘असली चेहरा’ दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अपने साथ हुए अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देगी.

केजरीवाल ने दिखाया असली रूप : सिरसा

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के घर के बाहर धरने पर बैठे पंजाब के किसानों पर लाठीचार्ज कर अपना असली रूप दिखाया. केजरीवाल किसानों को उनका हक देने की बजाय गुजरात अभियान में पंजाब का पैसा लगाकर पंजाब को कमजोर कर रहे हैं. पंजाबी इसका करारा जवाब देंगे. एक ट्वीट में सिरसा ने कहा कि यह केजरीवाल का अन्याय है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले वादे करना और बाद में उन्हें पूरा नहीं करना आप द्वारा लाया गया ‘नया बदलाव’ है.

खेतिहर मजदूरों पर लाठीचार्ज करना अत्याचार का सबूत

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में कहा कि घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे खेतिहर मजदूरों को हक देने के बजाय उन पर लाठीचार्ज करना अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अत्याचार का सबूत है. चुनाव से पहले वादे करना और चुनाव के बाद उन्हें पूरा नहीं करना आप का बदलाव है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुजरात के लोगों को इस धोखेबाज पार्टी से दूर रहना चाहिए.

Also Read: पंजाब चुनाव में सियासी दलों का ‘खेला’ खराब करने के लिए पार्टी बनाएंगे किसान, इन दिग्गजों को हो सकता है नुकसान
जनविरोधी-किसान विरोधी पार्टी है आप : पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि आप जनविरोधी-किसान विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से सीएम आवास की ओर जा रहे थे, उन पर क्रूरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया. यह आप का असली चेहरा दिखाता है. यह ‘जन-विरोधी किसान विरोधी पार्टी’ के लिए खड़ा है. सीएम भगवंत मान गुजरात में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और गुजरात के किसान पंजाब को दयनीय स्थिति में छोड़ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें