Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक गरीब मजदूर की किस्मत रातों रात बदल गई. गरीब मजदूर एक ही रात में करोड़पति बन गया. एक हीरे ने उसकी किस्मत बदल दी. खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला. जानकारों ने बताया कि खुदाई में उसे जो हीरा मिला है वो जेम क्वालिटी का हीरा है. 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा है. इसकी बाजार में अच्छी मांग है. हीरे की कीमत बाजार में करीब 80 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
मध्य प्रदेश के पन्ना को अच्छे क्वालिटी के हीरे के लिए जाना जाता है. यहां से कई नायाब हीरे मिले हैं. इसी तरह के एक हीरे ने गरीब मजदूर की किस्मत बदल दी. राजू गोंड नाम के इस शख्स ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर दो महीने पहले ही खुदाई शुरू की थी. राजू गोंड काफी गरीब है. किसी तरह मजदूर कर अपने परिवार का पालन कर रहा है. काम से समय मिलने पर वो हीरा खदान से पट्टा बनाकर हीरे की खोज में जुटा था. वो पट्टा के साथ कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित एक हीरे की खदान में खुदाई कर रहा था. भाग्य ने उसका साथ दिया और उसे एक अच्छी कीमत वाला हीरा मिल गया.
नीलामी के लिए रखा जाएगा हीरा
हीरा मिलते ही राजू गोंड की आंखों में खुशी की चमक आ गई. हीरे लेकर वो सीधा हीरा कार्यालय पहुंच गया. जहां वजन करने पर पता चला कि वो जेम क्वालिटी का हीरा है, जो 19 कैरेट 22 सेंट का है. बाजार में इस हीरे की अच्छी मांग हैं. हीरे कार्यालय ने इस हीरे को नीलामी के लिए रख दिया है. राजू का कहना है कि हीरा मिलने के बाद उसकी किस्मत बदल गई है.
परिवार और बच्चों की पढ़ाई में होगी आसानी
राजू गोंड ने कहा कि मजदूरी करके वह बड़ी मुश्किल से अपना और अपने परिवार का गुजारा करता है. लेकिन अब उसकी किस्मत बदल गई है. राजू ने कहा कि अब वो अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकता है और परिवार के जरूरतों को भी पूरा कर सकता है. राजू ने बताया कि उसके ऊपर भारी कर्ज भी है जिसे वो अब चुका सकता है. राजू को मिले हीरे को हीरा कार्यालय ने अपने पास रख लिया है. नीलामी के बाद रॉयल्टी काटकर हीरा कार्यालय बाकी की रकम राजू को दे देगा.
बहादुरी पर प्रमोशन देकर बनाया दारोगा, फिर 16 साल बाद बना दिया सिपाही, देखें वीडियो