Loading election data...

Ladakh New District: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले

Ladakh New District: भारतीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है.

By Aman Kumar Pandey | August 26, 2024 11:53 AM
an image

Ladakh New District: भारतीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए केद्रींय गृहमंत्री अमित शाह लिखते हैं, “ विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के जी के दृष्टिकोण के तहत, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

जम्मू-कश्मीर से कब अलग हुआ था लद्दाख? 

लद्दाख 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू और कश्मीर से अलग होकर एक केंद्र शासित प्रदेश बना. यह कदम भारत सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद उठाया गया था. इस कानून के तहत, जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख।

Exit mobile version