Ladli Behna Yojana : क्या बंद कर दी जाएगी लाडकी बहिन योजना ? ये क्या कह दिया मंत्री जी ने
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना को लेकर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लाडकी बहिन योजना सरकार की कृषि ऋण माफी योजना को प्रभावित कर रही.
Table of Contents
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना क्या बंद करने की जरूरत पड़ जाएगी? महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के बयान के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, कोकाटे ने कहा कि लाडकी बहिन योजना से राज्य के कोष पर भार पड़ रहा है. इस वजह से कृषि ऋण माफी योजना पर प्रभाव पड़ रहा है. योजना से राज्य पर सालाना लगभग 46,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आने का अनुमान उन्होंने व्यक्त किया.
लाडकी बहिन योजना को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पहले की सरकार ने पिछले साल अगस्त में शुरू किया था. इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. विधानसभा चुनाव के दौरान इसे बढ़ाने की घोषणा महायुति गठबंधन के द्वारा की गई थी. अब महिलाओं को बढ़ी हुई राशी का इंतजार है. चुनाव परिणाम के बाद यह बात कही जा रही थी कि नवंबर 2024 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की जीत में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई.
लाडकी बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इससे पहले महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे का बयान लाडकी बहिन योजना को लेकर आया था. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने इस योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है. लाभार्थियों के सत्यापन के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ट्रांसपार्ट डिपार्टमेंट से जानकारी मांगी गई है. सरकार केवल फर्जी लाभार्थियों से संबंधित शिकायतों पर ही कार्रवाई करेगी.
लाडकी बहिन योजना की पात्रता क्या है?
माझी लाडकी बहिन योजना के महाराष्ट्र सरकार की ओर से कुछ पात्रता तय की गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
- माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जाता है.
- योजना में केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 21 वर्ष लेकर 65 वर्ष के बीच होगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला की पारिवारिक इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- यदि महिला के परिवार में ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन है तो महिला को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
- लाडकी बहिन योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला को योजना का लाभ मिलता है.
- महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है तो उस महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.