Ladli Behna Yojana : इन महिलाओं के नाम काटने जा रही है सरकार, मंत्री अदिति तटकरे ने कह दी बड़ी बात
Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि लाड़की बहिन लाभार्थियों की जांच पड़ताल जारी है. फर्जी आवेदन करने वालों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
Table of Contents
Ladli Behna Yojana : लाड़की बहिन योजना की अगली किस्त का इंतजार यदि आप कर रहीं हैं तो आगे की खबर आपको चिंता में डाल सकती है. जी हां…महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति तटकरे का बयान योजना को लेकर आया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि ट्रांसपार्ट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद से मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच की जा रही है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 4,500 महिलाओं ने योजना से बाहर निकलने के लिए आवेदन किया है.
साल 2024 के अगस्त के महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना शुरू किया था. योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के खाते में 1,500 रुपये हर महीने डाले जाते थे. जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ
मंत्री तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायत मिली. इसके आधार पर जांच की जा रही है. तटकरे ने कहा, ‘‘कुछ लाभार्थियों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है. कुछ के पास एक से अधिक प्राइवेट गाड़ी है. सरकारी नौकरी में कार्यरत होने और विवाह के बाद दूसरे राज्यों में चले जाने वाली महिलाओं की भी शिकायत मिली है. जांच एक सतत प्रक्रिया है और आगे भी जारी रहेगी.
हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है सरकार पर
मंत्री तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना से बाहर निकलने के लिए 4,500 महिलाओं ने आवेदन किया है. पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई योजना ने सत्तारूढ़ महायुति की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है.