छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गयी. कांग्रेस ने यह जानकारी दी है. प्रियंका गांधी को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया गया है. कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी नेता लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे जिस पर रोक लगायी गयी है.
सिर्फ बघेल को ही नहीं पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा भी लखनऊ नहीं पहुंच सके सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है.
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले ही यूपी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन के सेकेंड बटालियन के कैंप में रखा गया है.
लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत का मामला अब राजनीतिक रूप से भी बड़ा होता जा रहा है. कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इस पूरे मामले में भाजपा नेता अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. कई विपक्षी नेताओं ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत चाही थी लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया