Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में मृत किसान गुरविंदर सिंह का बहराइच में दोबारा पोस्टमार्टम, 5 डॉक्टरों की बनी टीम
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना में चार किसानों की मौत हुई थी. इसमें मारे गए एक किसान गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. परिजन फिर से गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्ट कराने की मांग पर अड़े हैं.
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद किसान यूनियन और सरकार के बीच समझौता हो गया. लेकिन, विवाद थमता नहीं दिख रहा है. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना में चार किसानों की मौत हुई थी. इसमें मारे गए एक किसान गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. परिजन फिर से गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्ट कराने की मांग पर अड़े हैं. आरोप लगाया केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को बचाने के लिए पोस्टमार्ट रिपोर्ट में छेड़छाड़ की गई.
दरअसल, मृतक किसान गुरविंदर सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्ट की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई है. किसी अन्य राज्य में गुरविंदर सिंह की पोस्टमार्ट कराई जाए. जिससे की सारी सच्चाई सामने आ सके. ऐसी भी खबरें आई हैं कि परिजनों की नाराजगी को देखते हुए गुरविंदर के शव का पोस्टमार्ट फिर से कराया जाएगा. इसके लिए दिल्ली और लखनऊ के डॉक्टर्स को जिम्मेदारी दी जाएगी. लखीमपुर खीरी में पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है जिसको (लखीमपुर खीरी की घटना में मृतकों में से एक) गोली लगी है, उसकी रिपोर्ट ठीक नहीं आई, उसका फिर से पोस्टमार्टम हो रहा है. 5 डॉक्टरों की टीम है, अलग-अलग जगह से डॉक्टर इसमें शामिल हैं. पोस्टमार्टम बहराइच में होगा.
बताते चलें रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें चार किसान, दो बीजेपी कार्यकर्ता, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का ड्राइवर और एक स्थानीय पत्रकार शामिल थे. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला था कि उनकी मौत लाठी-डंडे से पिटाई के कारण हुई थी. इसके बाद किसानों के परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार को रोक दिया था. दूसरी तरफ गुरविंदर सिंह के परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग की है. इस पर विवाद भी बढ़ता जा रहा है.