Lakhimpur Kheri Update: लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना में चार किसानों की मौत का मामला ठंडा नहीं पड़ा है. बुधवार को वाराणसी में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए पूजा के बाद उनका पिंडदान किया गया.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मृत किसानों को शहीद बताते हुए उनका पिंडदान किया. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि जैसे सत्तारुढ़ बीजेपी किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाए हुए है, उसका जबाब जनता देगी.
सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि अभी भी समय है, सरकार नहीं जागती है तो 2022 में सपा बीजेपी का पिंडदान करने का काम करेगी. सपा नेताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है. जिस प्रकार से बीजेपी के मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, उसके बाद भी सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.