23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्षद्वीप शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के करीब, राज्यों के पास हैं 15.69 करोड़ वैक्सीन

Vaccination in India: सिक्किम, गोवा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है.

नयी दिल्ली: केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के करीब पहुंच गया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास 16.69 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है.

सिक्किम, गोवा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है. देश में अब तक कोरोना रोधी टीकों की 108 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि भारत की करीब 78.7 प्रतिशत वयस्क आबादी ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा ली है.

देश के 9 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अपनी 18 साल से अधिक उम्र की समस्त आबादी को पहली खुराक दे दी है. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, उत्तराखंड और दादरा नगर हवेली में सभी वयस्कों ने कम से कम पहली खुराक लगवा ली है.

Also Read: कोरोना से जंग: भारत में टेस्टिंग से ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 73.06 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण
36% से अधिक आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों खुराक

अधिकारियों के अनुसार, देश की करीब 94 प्रतिशत वयस्क आबादी में से 36 प्रतिशत से अधिक को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘लक्षद्वीप (99.2 प्रतिशत) अपनी पात्र जनसंख्या के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य के करीब है, वहीं सिक्किम में 87.8 प्रतिशत पात्र लोगों को, गोवा में 79.7 प्रतिशत पात्र लोगों को और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 72.2 प्रतिशत पात्र लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.’

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश का नंबर आता है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष तरीके से खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.54 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं.

Also Read: 100 करोड़ वैक्सीनेशन का मनेगा जश्न, लाल किला पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे यह काम

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 15.69 करोड़ (15,69,46,111) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है. केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता और टीका आपूर्ति शृंखला को सुव्यवस्थित करते हुए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें