राजद्रोह मामला : फिल्म मेकर आयशा सुल्ताना रविवार को पुलिस के समक्ष होंगी हाजिर, बोलीं- लक्षदीप के लोगों के लिए जारी रखेंगी संघर्ष
Lakshadweep Filmmaker Aisha Sultana राजद्रोह के मामले को लेकर लक्षद्वीप की फिल्मकार और अभिनेत्री आयशा सुल्ताना पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. इस मामले में पूछताछ के लिए आयशा सुल्ताना रविवार को पुलिस के समक्ष हाजिर होंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर आयशा सुल्ताना ने बताया कि पूछताछ के दौरान वह पुलिस के साथ सहयोग करेंगी. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे इंसाफ मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. आयशा सुल्ताना ने कहा कि मैं तब तक संघर्ष करूंगी, जब तक लक्षद्वीप के लोगों को इंसाफ मिल नहीं जाता.
Lakshadweep Filmmaker Aisha Sultana राजद्रोह के मामले को लेकर लक्षद्वीप की फिल्मकार और अभिनेत्री आयशा सुल्ताना पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. इस मामले में पूछताछ के लिए आयशा सुल्ताना रविवार को पुलिस के समक्ष हाजिर होंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर आयशा सुल्ताना ने बताया कि पूछताछ के दौरान वह पुलिस के साथ सहयोग करेंगी. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे इंसाफ मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. आयशा सुल्ताना ने कहा कि मैं तब तक संघर्ष करूंगी, जब तक लक्षद्वीप के लोगों को इंसाफ मिल नहीं जाता.
इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को राजद्रोह के मामले में लक्षद्वीप की फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना को बड़ी राहत दी है. आयशा सुल्ताना को इस महीने की शुरुआत में एक टेलीविजन शो के दौरान बायो वेपन कमेंट को लेकर उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह मामले में गिरफ्तारी से एक सप्ताह के लिए अंतरिम राहत दी है. हाई कोर्ट ने आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत की याचिका पर भी अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. दरअसल लक्षद्वीप प्रशासन ने आयशा सुल्ताना की अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध किया है.
I'll cooperate with the police of Lakshadweep. They have asked me to appear tomorrow. I hope I will get justice. I have not done anything against the country. I'll fight until Lakshadweep gets justice: Aisha Sultana, filmmaker pic.twitter.com/yCqJ39BZn3
— ANI (@ANI) June 19, 2021
केरल हाई कोर्ट ने आयशा सुल्ताना को राजद्रोह के मामले में पूछताछ के लिए 20 जून को पेश होने के लिए कवारत्ती पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस का अनुपालन करने का निर्देश दिया था. आयशा सुल्ताना ने कहा कि मैंने देश के विरुद्ध कुछ नहीं किया है. मैंने जो एक शब्द बोला, उसी के कारण ये सारे विवाद पैदा हुए. उन्होंने कहा कि अब यह साबित करना मेरी जिम्मेदारी है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों की गलत व्याख्या की गई और मैं पहले ही अपने हाल के फेसबुक पोस्ट में हर चीज का उल्लेख कर चुकी हूं.
Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, गुजरात से दिल्ली तक पीएम मोदी के साथ रहे पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी