Lakshadweep: मालदीव विवाद के बीच सरकार का बड़ा फैसला, लक्षद्वीप में अब बनेगा नया एयरपोर्ट

पूरी दुनिया की नजर लक्षद्वीप और मालदीव विवाद पर जमी है. वहीं, भारत सरकार अलग ही योजना पर काम कर रही है. भारत सरकार का लक्षद्वीप को लेकर अलग प्लान सामने आया है. खबर है कि केंद्र सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड्स पर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है.

By Pritish Sahay | January 9, 2024 6:35 PM

India Maldives Controversy: मालदीव और लक्षद्वीप पर उलझे रहे लोग, केंद्र सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला

पूरी दुनिया की नजर लक्षद्वीप और मालदीव विवाद पर जमी है. वहीं, भारत सरकार अलग ही योजना पर काम कर रही है. भारत सरकार का लक्षद्वीप को लेकर अलग प्लान सामने आया है. खबर है कि केंद्र सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड्स पर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है. न्यूज मैंगजीन इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबित केंद्र सरकार लक्षद्वीप में एक एयरपोर्ट बनाने की योजना बना रही है. इसमें कमर्शियल विमानों के साथ-साथ मिलिट्री फ्लाइट्स भी उड़ान भरेंगी. लक्षद्वीप पर एयरपोर्ट बन जाने से भारत को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रणनीतिक बढ़त मिलेगी. भारतीय सेना के लिए अरब सागर और हिंद महासागर में निगरानी करना और आसान हो जाएगा. इसके अलावा कमर्शियल एयरपोर्ट भी रहने के कारण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Exit mobile version