‘लाल डायरी’ पर आयी कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

'लाल डायरी' की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलायी है और झूठ का बाजार सजाया है. जानें कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मामले को लेकर क्या दी प्रतिक्रिया

By Amitabh Kumar | July 27, 2023 10:15 PM
an image

राजस्थान की राजनीति ‘लाल डायरी’ की वजह से लाल हो रही है. इस बीच मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. वे केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी विफल नजर आ रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी विपक्ष में है लेकिन वे यहां भी विफल रहे. कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भी लाल डायरी का जिक्र किया.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ERCP पर कोई घोषणा नहीं की. वह लोगों के मुद्दे नहीं उठा रहे हैं…विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है लेकिन उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर ‘मौन व्रत’ रखा है. हम सभी चाहते हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए… केंद्र सरकार पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विकास कार्यों पर बात करने के बजाय ऐसे राजनीतिक भाषण अधिक होंगे.

क्या कहा पीएम मोदी ने राजस्थान में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित ‘लाल डायरी’ के हवाले से राज्य सरकार पर गुरुवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे कांग्रेस की ‘लूट की दुकान’ का सबसे नया उत्पाद करार दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है. सीकर में एक आम सभा में पीएम मोदी ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ का नारा दिया गया था और अब ‘यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए’ की बात की जा रही है, लेकिन इनका जनता फिर से एक बार वही हाल करेगी जो पहले किया था.

Also Read: लाल डायरी पर क्यों ‘लाल’ हो रहा राजस्थान, राजेंद्र गुढ़ा ने किया दावा- गहलोत सरकार हो जाएगी बेनकाब

‘लाल डायरी’ को कांग्रेस की ‘लूट की दुकान’ का ताजा उत्पाद करार दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि असली लूट तो प्रधानमंत्री ने ‘लाल सिलेंडर’ को 1150 रुपये में बेचकर मचा रखी है.

विधानसभा में कथित ‘लाल डायरी’ लहराई गयी थी

आपको बता दें कि राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कथित ‘लाल डायरी’ लहराई थी. बाद में उन्होंने दावा किया कि डायरी में ‘दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज है और इसमें मुख्यमंत्री का नाम भी है. इसकी ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलायी है और झूठ का बाजार सजाया है. कांग्रेस का मतलब ही है लूट की दुकान, झूठ का बाजार. लूट की इस दुकान का सबसे ताजा प्रॉडक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’. मोदी ने कहा कि कहते हैं कि इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.

Also Read: राजस्थानः बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पिटाई का लगाया आरोप, क्यों लाल डायरी को लेकर मचा है बवंडर?

‘लाल डायरी’ लेकर राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे थे विधानसभा

‘लाल डायरी’ लेकर राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने कहा था कि विधायक गुढ़ा के साथ सदन में लाल डायरी छीनने और छीना झपटी की घटना से लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने का काम किया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक कथित ‘लाल डायरी’ को लेकर गत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि इसमें ‘करोड़ों रुपये के दो नंबर का लेनदेन’ दर्ज था जिसे वह सदन में रखना चाहते थे.

Also Read: Rajasthan: ‘राहुल गांधी जी बोलते हैं, मेरा माइक बंद कर दिया’, जानें बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. पिछले दिनों सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रही खींचतान को कांग्रेस ने सुलझा लिया था. इसे बाद विधायक गुढ़ा ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है. गुढ़ा को सचिन पायलट का करीबी बताया जाता है. पिछले दिनों गुढ़ा ने सचिन पायलट के साथ अशोक गहलोत की तनातनी को लेकर भी मीडिया से बात की थी.

Exit mobile version