Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें कई दिग्गजों के नाम नजर आ रहे हैं. इनमें से एक खास नाम है जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ा हुआ है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस ने हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. रेवाड़ी सीट चिरंजीव राव के परिवार का गढ़ माना जाता है.
चिरंजीव राव की लालू यादव की बेटी अनुष्का यादव से शादी हुई है जो कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र हैं. अजय सिंह की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. वो फिलहाल ओबीसी कांग्रेस के चेयरमैन के पद पर हैं. हरियाणा सरकार में वित्त, राजस्व, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, जेल, बिजली, वन और सामाजिक कल्याण मंत्री के पद पर भी वे रह चुके हैं.
चिरंजीव राव ने टिकट मिलने के बाद क्या कहा?
कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने के बाद चिरंजीव राव ने कहा कि मैं लोगों के बीच जाता हूं और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं. वर्तमान में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में नहीं हैं लेकिन यदि जनता का आशीर्वाद रहा तो हम सत्ता में भी आएंगे. जनता के सारे रुके हुए काम पूरे होंगे.
कांग्रेस ने किन दिग्गजों को दिया हरियाणा में टिकट?
कांग्रेस की पहली सूची जारी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने इसराना सीट (सुरक्षित) से बलबीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सिंह इसराना सीट से मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने सभी 28 विधायकों को फिर से टिकट दिया है.
Read Also : Haryana Election 2024: बीजेपी से दिग्गज नाराज, सीएम सैनी को हाथ जोड़कर निकल लिए कर्णदेव कंबोज